Free Fire Best Characters: ये 7 धांसू कैरेक्टर्स, हर गेम में देंगे गेमर्स का पूरा साथ

 FREE FIRE BEST CHARACTERS: FREE FIRE में इस वक्त 7 ऐसे कैरेक्टर्स हैं, जिसका सही तरीके से इस्तेमाल करने पर आप अपने किसी भी दुश्मन को हराकर मैच जीत सकते हैं। आइए हम आपको इन सातों बेस्ट फ्री फायर कैरेक्टर्स के बारे में बताते हैं कि ये कैसे आपको किसी गेम में जीत दिला सकते हैं।


Free Fire के इन-गेम आइटम्स का इस गेम में बड़ा रोल होता है। सभी आइटम्स में सबसे खास Free Fire कैरेक्टर होता है। किसी भी कैरेक्टर का अगर सही टाइम पर सटिक इस्तेमाल किया जाए तो गेमर्स आसानी से उस गेम को जीत सकते हैं। Also Read - Free Fire में फ्री मिल रहा Booyah Slasher और स्पेशल ग्रेनेड स्किन, करना होगा छोटा सा काम

हालांकि कैरेक्टर्स को पाने के लिए यूजर्स को डायमंड्स खर्च करना पड़ता है। हालांकि कभी-कभी किसी इवेंट में मुफ्त में भी कैरेक्टर्स को पाया जा सकता है। कैरेक्टर्स खरीदने से पहले आपको पता होना चाहिए कि कौनसा लेटेस्ट कैरेक्टर कैसा है और आपको गेम में मदद करेगा या नहीं क्योंकि एक बार कैरेक्टर खरीदे जाने के बाद रिफंड नहीं होता है। आइए हम आपको कुछ लेटेस्ट कैरेक्टर्स के बारे में बताते हैं। Also Read - Free Fire में इस तरह फ्री मिलेगा Dribble King इमोट और Bone Loot Box

NOTORA


इस कैरेक्टर में एक सबसे यूनिक एबिलिटी है, जिसका नाम Racer's Blessing है। व्हीकल चलाते टाइम गेमर्स उसके अंदर बैठे सभी मेंबर्स के एचपी को लेवल वन पर हर 4.5 सेकंड में 5HP बढ़ा देता है। इस एचपी का फिलहाल 249 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है। Also Read - Free Fire में आज से मिल रहे ढेरों फ्री रिवॉर्ड, जानें कैसे करना है रिडीम

LAURA

अगर आपको फ्री फायर में एक्यूरेसी बढ़ाना है तो Laura से अच्छा कैरेक्टर कोई दूसरा नहीं होगा। प्लेयर्स इसके जरिए लेवल वन पर 10% तक एक्यूरेसी बोनस पा सकते हैं। इस कैरेक्टर को 199 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

MOCO

Free Fire में मोको एक शानदार स्पॉटर के रूप में काम करता है। Hacker's Eye इस कैरेक्टर को लेवल वन पर टारगेट को दो सेकंड तक के लिए मार्क करने की अनुमति देता है। इससे गेमर्स के लिए दुश्मन को ढूंढना और उसे मारना आसान हो जाता है। इस कैरेक्टर को फिलहाल 199 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

DIMITRI

जो गेमर्स सपोर्ट क्लास या हीलर के रूप में खेलना चाहते हैं, उन्हें Dimitri को चुनना चाहिए। इसका हीलिंग हार्टबीट 3.5 डायमीटर का हीलिंग जोन बनाता है। इतने एरिया में सभी टीम मेट्स को हर सेकंड 3HP प्राप्त है, जिससे वो खुद को दोबारा से जिंदा कर सकते हैं। इस कैरेक्टर को फिलहाल 299 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

SKYLER

जब एक गेमर ग्लू वॉल से अपना बचाव कर रहे विरोधी टीम का सफाया करने करने के लिए भागता है तो उस वक्त Skyler से अच्छा काम कोई नहीं कर सकता। इस कैरेक्टर का Riptide Rhythm लेवल वन पर 50 मीटर की रेंज में ग्लू वॉल को चकनाचूर कर सकता है। इस कैरेक्टर को फिलहाल 249 डायमंड्स देकर खरीदा जा सकता है।

HAYATO

यह एक हाई रिस्क और रिवॉर्ड वाला कैरेक्टर है। एचपी जितनी कम होगी, armor penetration उतनी ही ज्यादा होगी। लेवल वन पर, Bushido एचपी में हर 10% की कमी के लिए 7.5% armor penetration की बढ़ोतरी करता है। उसे फिलहाल 199 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।

CHRONO


फ्री फायर में क्रोनो अब तक का सबसे आक्रामक कैरेक्टर बना हुआ है। टाइम टर्नर प्लेयर्स को अपने जमीन पर खड़े रहकर दुश्मनों के खिलाफ लड़ने की पॉवर देता है। लेवल वन पर इस कैरेक्टर की एबिलिटी एक पॉवर एरिया बनाती है, जो 600 डैमेज को ऑब्जर्व कर सकती है। इस कैरेक्टर को फिलहाल 299 डायमंड्स में खरीदा जा सकता है।











Post a Comment

Previous Post Next Post