फ्री फायर में कई आकर्षक इमोट मिलते हैं। इन्हें इन-गेम शॉप से खरीद सकते हैं। इसके अलावा इनको फ्री में भी पाया जा सकता है। फ्री में इमोट पाने के सभी तरीके नीचे बताए गए हैं।
Free Fire दुनिया के सबसे अच्छे बैटल रॉयल गेम में से एक है। इसे काफी पसंद किया जाता है। गेमर्स के एक्सपीरियंस को और भी मजेदार बनाने के लिए डेवलपर गेम में विभिन्न आइटम ऑफर करते हैं। प्लेयर्स, वेपन, गम स्किन, पेट और इमोट आदि से आसानी से गेम जीत सकते हैं। Also Read - Free Fire में नए गेमर्स बिना डायमंड खर्च किए ऐसे फ्री में पा सकते हैं इमोट
गेम खेलने वाले प्लेयर किसी भी तरह इन आइटम्स को पाने की कोशिश करते हैं। गेम में इन्हें पाने के कई तरीके हैं। वैसे तो आमतौर पर इनको इन-गेम शॉप से खरीदा जा सकता है। हालांकि, इसके लिए गेमर्स को इन-गेम करेंसी यानी डायमंड खर्च करने पड़ते हैं। डायमंड असली के पैसों से खरीदे जाते हैं। इसके अलावा भी फ्री में इमोट को पाया जा सकता है। अगर आपने गेम को अभी खेलना शुरू किया है और आपको इन तरीकों के बारे में नहीं पता है तो यह आर्टिकल पढ़ें। यहां पर इमोट पाने के आसान तरीके बताए गए हैं। Also Read - Free Fire की टॉप 5 फीमेल कैरेक्टर्स, जो Clash Squad में बढ़ा देंगी जीतने के चांस
FREE FIRE ऐसे फ्री पाएं इमोट
REDEEM CODE
Emotes पाने का सबसे आसान और पहला तरीका इमोट है। गेम के डेवलपर हर रोज कई रिडीम कोड जारी करते हैं। इसमें रिवॉर्ड के तौर पर पेट, कैरेक्टर, डायमंड, वाउचर और इमोट मिलते हैं। प्लेयर्स रिडेमप्शन वेबसाइट पर जाकर रिडीम कोड को कॉपी करके रिडीम कर सकते हैं। रिडीम होने के बाद कोड में मिलने वाले रिवॉर्ड तुंरत मिल जाते हैं।
EVENT से पाएं इमोट
गेम में समय-समय पर कई इवेंट आते हैं और दिए गए टास्क पूरे करने के बाद प्लेयर्स को रिवॉर्ड में कई आइटम्स मिलते हैं, जिसमें से एक इमोट भी है। प्लेयर्स गेम को ओपन करके इवेंट सेक्शन में जाएं और वहां गेम में चल रहे इवेंट में बारे में जानें। फिर उसमें दिए गए मिशन या टास्क को पूरा करके रिवॉर्ड पा लें। रिवॉर्ड में उम्हें इमोट के अलावा पेट, डायमंड, वेपन और आउटफिट भी मिल सकते हैं।
GIVEWAYS से भी फ्री में पा सकते हैं इमोट
Free Fire फ्री में इमोट पाने का आखिरी तरीका Giveways है। कई YouTubers रोजाना कई रिवॉर्ड मिलते हैं, जिसमें डायमंड या कैरेक्टर और इमोट जैसे आइटम मिलते हैं। अपनी लिस्ट में स्टाइलिश इमोट पाने के इच्छुक प्लेयर इन चैनलों पर giveways में हिस्सा ले सकते हैं। Giveways जीतने के बाद प्लेयर या तो डायमंड पा सकते हैं या फिर गिफ्ट में मिलने वाले इमोट पाने के लिए कह सकते हैं।
इन तीनों तरह से प्लेयर्स बिना डायमंड खर्च किए आसानी से इमोट पा सकते हैं।