Free Fire में फ्री मिलेगा नया Otho कैरेक्टर, जानिए एबिलिटी और पाने का तरीका

 गेम डेवलपर ने OB30 अपडेट के साथ फ्री फायर में LEON और OTHO कैरेक्टर्स को जोड़ा है, जो गेम में आपकी एबिलिटी को बेहतर करेंगे और जीतना आसान बनाएंगे। हम यहां पर आपको OTHO कैरेक्टर की एबिलिटी से लेकर इसे पाने के तरीके के बारे में बताएंगे।


Free Fire दुनिया के सबसे पॉपुलर बैटल रोयाल गेम्स में से एक है। इस गेम का फास्ट गेम प्ले, गन स्किन्स और कैरेक्टर्स इसे दूसरे टाइटल्स से अलग बनाते हैं। ये इन-गेम आइटम्स सिर्फ कॉस्मेटिक इफेक्ट नहीं रखते, बल्कि आपको स्टैट बूस्ट और स्पेशल एबिलिटी भी देते हैं।

गेम डेवलपर ने OB30 अपडेट के साथ फ्री फायर में Leon और Otho कैरेक्टर्स को जोड़ा है, जो गेम में आपकी एबिलिटी को बेहतर करेंगे और जीतना आसान बनाएंगे। हम यहां पर आपको Otho कैरेक्टर की एबिलिटी से लेकर इसे पाने के तरीके के बारे में बताएंगे।

     FREE FIRE में कैसे मिलेगा OTHO कैरेक्टर

Otho को पाने के लिए गेमर्स को फ्री फायर के नए टॉप-अप इवेंट में हिस्सा लेना होगा। Free Fire ने गेम में 12 नवम्बर को Otho Top-Up इवेंट जोड़ा है, जो 16 नवम्बर तक लाइव रहेगा। यहां पर आपको 100 डायमंड का टॉप-अप करने पर फ्री में Otho कैरेक्टर मिल जाएगा। 500 डायमंड टॉप-अप करने पर आपको Otho का Memorizer Bundle भी फ्री मिलेगा।

यह ध्यान रखिए की डायमंड टॉप-अप करने के लिए आपको असली के पैसे खर्च करने पड़ेंगे। Free Fire में 100 डायमंड के लिए 80 रुपये, 310 डायमंड के लिए 250 रुपये, 520 डायमंड के लिए 400 रुपये, 1060 डायमंड के लिए 800 रुपये, 2180 डायमंड के लिए 1600 रुपये और 5600 डामयंड के लिए 4000 रुपये खर्च करने पड़ते हैं।

डायमंड टॉप-अप करने के लिए आप सीधे से फ्री फायर की लॉबी में मौजूद कैलेंडर आइकन पर क्लिक करके Otho Top Up टैब में जा सकते हैं। यहां पर आपको 100 और 500 डायमंड टॉप-अप करने का ऑप्शन मिलेगा। अपनी जरूरत के हिसाब से चुनाव करके टॉप-अप कर लीजिए और फिर वापस आकर रिवॉर्ड को क्लेम कर लीजिए।

            क्या है OTHO की खासियत?

Free Fire के Otho की एबिलिटी का नाम है Memory Mist। बेस लेवल पर जब आप किसी दुश्मन का खात्मा करते हैं तो आपके 25 मीटर की रेंज में मौजूद अन्य दुश्मनों की लोकेशन आपको पता चल जाती है। यह जानकारी कैरेक्टर आपके टीम-मेट्स से भी शेयर करेगा। हर लेवल के साथ यह रेंज बढ़ती है और अधिकतम 50 मीटर तक पहुंचती है।


Post a Comment

Previous Post Next Post